1. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने को लेकर विवाद हो रहा है. सवाल उठ रहे हैं कि पूरी जिंदगी आरएसएस की आलोचना करने वाले प्रणब मुखर्जी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्यों जा रहे हैं? वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रणब मुखर्जी के नागपुर जाने का बचाव किया है. गडकरी ने कहा कि आरएसएस कोई पाकिस्तानी संगठन नहीं है.https://bit.ly/2xlzoTW


2. चुनाव आयोग ने फैसला लिया है कि यूपी के कैराना के 73 और महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया के 49 बूथों पर कल फिर से वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने भंडारा गोंदिया के जिला कलेक्टर अभिमन्यु काले के ट्रांसफर का आदेश भी दिया है. 28 मई को वोटिंग के दौरान कई जगहों से ईवीएम और वीवीपीएटी खराब होने की खबरें आईं थी.   https://bit.ly/2sj20ra

3. सीबीएसई ने 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. 10वीं क्लास में इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार के नतीजे में खास बात है कि चार छात्रों ने 500 अंकों में 499 अंक हासिल कर टॉप किया है. इस साल 27,476 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 95 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं. इसके अलावा 1,31,493 स्टूडेंट्स को 90 फीसदी से ज्यादा मार्क्स मिले हैं.https://bit.ly/2xm7MOP

4. देश के पूर्वी इलाके में अब तक आंधी तूफान और बिजली गिरने से 43 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वहीं बिहार में भी मौसम विभाग ने कई इलाकों में आंधी-तूफान की आशंका जताई है. यूपी में 12, बिहार में 19, झारखंड में 12 लोगों की मौत हो चुकी है.https://bit.ly/2IYKlw4

5. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने 30 मई से दो दिन की हड़ताल की घोषणा की है. इस हड़ताल का आह्वान भारतीय बैंक संघ-इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) की वेतन में केवल दो फीसदी की बढ़त के विरोध में किया गया है.https://bit.ly/2xnLcp3

उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच केरल में समय से पहले मानसून की दस्तक, झमाझम बारिश शुरू https://bit.ly/2ITMopd

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.