1. आज सुबह तेल कंपनियों ने एक पैसे पेट्रोल सस्ता करने का एलान किया. इसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'प्रिय पीएम, आपने डीज़ल और पेट्रोल की कीमतों में एक पैसे की कटौती की है. एक पैसा?? अगर ये आपके मजाक का तरीका है तो यह बेहद बचकाना और भद्दा है.' वहीं केरल में लेफ्ट की सरकार ने राहत देने वाला फैसला किया है. सीएम पिनराई विजयन ने आज पेट्रोल डीजल एक रुपये सस्ता करने का एलान किया. नई कीमतें एक जून से लागू होंगी.https://bit.ly/2sukNQK

2. नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्जे के लिए हुंकार भरी है. विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के फैसले पर अंतिम निर्णय केंद्र की मोदी सरकार को लेना है और नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं. इसी आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश बीजेपी को तौबा कर आरजेडी के साथ मिलकर दोबारा महागठबंधन की नींव रखेंगे. इस पर आरजेडी ने साफ कर दिया है कि नीतीश के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. तेजस्वी यादव ने एबीपी न्यूज से कहा कि नीतीश कुमार के लिए लालू यादव के दरवाजे बंद हैं.https://bit.ly/2kzLXSv


3. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस ने विवाद पर किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि अगर वे प्रणब मुखर्जी की जगह होते तो आरएसएस के कार्यक्रम में नहीं जाते. चिदंबरम ने कहा कि आप जाएं और बताकर आएं कि उनकी विचारधारा में क्या गलत है?https://bit.ly/2L87A7Q


4. आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आईसीआईसीआई बैंक ने आज कहा है कि चंदा कोचर के खिलाफ स्वतंत्र रूप से आंतरिक जांच कराई जाएगी. आरोपों की विस्तृत जानकारी देने से इंकार करते हुए बैंक ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति का गठन किया जाएगा जिसका नेतृत्व एक स्वतंत्र और विश्वसनीय व्यक्ति करेगा. हालांकि ये पता चला है चंदा कोचर पर लगाए गए आरोप आपसी हितों के टकराव और कुछ खास कर्जदाताओं को विशेष फायदे पहुंचाने के बारे में हैं.https://bit.ly/2IUVO3U


5. यूपी के कैराना समेत देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के कल नतीजे आएंगे. उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट के 73 बूथों पर आज री-पोलिंग में 61 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. https://bit.ly/2H2J6dM


1 जुलाई में पूरे देश में मानसून, यहां पढ़ें किस राज्य में कब देगा दस्तक https://bit.ly/2srHeWm


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.