(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित कांग्रेस के ओबीसी सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी को बांटने की साजिश हो रही है. आरएसएस पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि देश बीजेपी के 2-3 नेताओं और आरएसएस का गुलाम बन गया है.https://bit.ly/2sZIi4a
2. एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी से पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और अमित शाह मिले. एम्स सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है लेकिन उन्हें अगले दो दिनों तक एम्स में ही रखा जाएगा. वाजपेयी साल 2009 से बीमार हैं और उन्हें चलने-फिरने के लिए व्हीलचेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है. वाजपेयी डिमेंशिया यानि भूलने की बीमारी से पीड़ित हैं. https://bit.ly/2LGnOVX
3. दिल्ली के एलजी हाउस में आज हाई बोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. अपनी मांगों के लेकर एलजी से मिलने पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मांगे ना माने जाने के बाद एलजी हाउस के वेटिंग रूम में धरने पर बैठ गए.https://bit.ly/2JwFzu0
4. दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में बने मशहूर शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज पर एक युवती ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है. युवती ने दाती महाराज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. युवती की शिकायत पर दाती महाराज के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 354, 376 और 377 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.https://bit.ly/2sWVXcr
5. कल यानि 12 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन की सिंगापुर में बैठक होगी. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लुंग ने कहा कि इस बैठक पर करीब 20 मिलियन सिंगापुर डॉलर (100 करोड़ रुपये से ज्यादा) का खर्च आएगा. https://bit.ly/2Jvd5AS
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.