1. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में हवा में धूल से जीना मुश्किल हो गया है. चंडीगढ़ में विमान सेवा ठप्प हो गई है. दिल्ली में आज प्रदूषण को लेकर उपराज्यपाल ने अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इसके बाद दिल्ली में रविवार तक किसी भी तरह के सार्वजनिक और निजी निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ धूल पर नियंत्रण के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा. धूल भरी आंधी से यूपी में 15 लोगों की मौत हो गई है.https://bit.ly/2JJRQHA
2. पूर्वोत्तर राज्यों में पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण त्रिपुरा और मणिपुर में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं बारिश के कारण असम में रेल सेवा बाधित हो गई और क्षेत्र में हजारों लोग बेघर हो गए हैं. त्रिपुरा में राज्य सरकार ने बचाव अभियानों के लिए केन्द्र से सेना और एनडीआरएफ की सहायता मांगी है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण असम के 222 गांवों में 1,48,912 लोग प्रभावित हुए हैं.https://bit.ly/2HN7Oz8
3. रेप के आरोपी दाती महाराज के खिलाफ सर्च वारंट जारी हो गया है. दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से पूछा कि उसे अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? वहीं दाती महाराज ने अपने ऊपर लगे रेप के आरोप पर कहा कि पीड़िता मेरी बेटी की तरह है. मैं ना तो भागा हूं और ना ही भागने वाला हूं. पुलिस को जांच में पूरा सहयोग करूंगा. मैं सोमवार तक अपने आश्रम की सभी बच्चियों को व्यवस्थित कर पुलिस के पास जाउंगा. https://bit.ly/2JQjpT4
4. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता ने दावा किया कि इस बार शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के टिकट से चुनाव नहीं लडेंगे, बल्कि महागठबंधन के टिकट से चुनाव लड़ेंगे.https://bit.ly/2JNPPxD वहीं बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं. https://bit.ly/2JLd87Y
5. फुटबाल का महाकुंभ फीफा वर्ल्ड कप आज से रूस में शुरू हो रहा है. पहले मैच में आज लुजिनकी स्टेडियम में मेजबान रूस का सामना सऊदी अरब से होगा. फीफा रैंकिंग में रूस 70वें और सऊदी अरब 67वें पायदान पर मौजूद हैं.https://bit.ly/2HMNjCo
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.