एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. शहीद जवान औरंगजेब का आज ईद के दिन पुंछ में उनके गांव सलामी में अंतिम संस्कार कर दिया गया. बेटे की मौत से दुखी औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने कहा कि सरकार 32 घंटे में उनकी शहादत का बदला ले और बेशर्म पाकिस्तान को सबक सिखाए वरना वे खुद इसके लिए तैयार हैं.https://bit.ly/2MtJ2rg
2. आज पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी में सिपाही विकास गुरुंग शहीद हो गए. वहीं, श्रीनगर और अनंतनाग में नमाज़ के बाद सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई और आतंकी संगठन आईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराए गए. इस दौरान झड़प में एक युवक की मौत हो गई.https://bit.ly/2JWw7zK
3. रेप का आरोपी दाती महाराज क्राइम ब्रांच के सामने जवाब देने नहीं पहुंचा. जिस महिला ने दाती महाराज के ऊपर रेप का आरोप लगाया है, क्राइम ब्रांच उसे लेकर राजस्थान के पाली आश्रम पहुंची. उस जगह की पहचान करवाई जहां उसके साथ रेप किया गया था. आश्रम में लोगों से 3 घंटे की पूछताछ हुई.https://bit.ly/2yjnBpQ
4. नॉर्थ ईस्ट में बाढ़ से स्थिति बेहद खराब हो गई है. मणिपुर में चार लोग और त्रिपुरा में एक व्यक्ति की मौत के साथ इस क्षेत्र में बाढ़ से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ रास्तों पर ट्रेन सेवा ठप होने और सड़कों के बह जाने से असम, त्रिपुरा और मणिपुर में स्थिति ज्यादा खराब है.https://bit.ly/2JZenno
5. फीफा वर्ल्ड कप में आज फ्रांस ने स्टार स्ट्राइकर पॉल पोग्बा के 81वें मिनट में किए गए गोल के दम पर आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. फ्रांस के लिए एंटोनियो ग्रीजमैन (58वें मिनट) और पोग्बा ने गोल किए जबकि आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिले जेडिनाक (62वें मिनट) ने गोल किया.https://bit.ly/2JHK5pM
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.