1. दिल्ली में 8 दिन से एलजी हाउस में जारी अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों का धरना जल्द खत्म हो सकता है. केजरीवाल की अपील का आईएएस एसोसिएशन ने स्वागत किया है. एसोसिएशन ने कहा कि हम हमेशा से ही काम कर रहे हैं, सीएम की अपील के बाद उनसे बातचीत करने को तैयार हैं. वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम सिसोदिया ने भी अधिकारियों से बात करने पर सहमति जताई है, हालांकि उन्होंने कहा कि बातचीत एलजी की मौजूदगी में ही हो.https://bit.ly/2lf7wYT
2. आज दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल के धरने पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि धरने की अनुमति किसने दी? जिस पर दिल्ली सरकार के वकील ने कहा कि ये एक निजी फैसला है. हाईकोर्ट ने कहा कि आप किसी के घर में जबरन बैठकर धरना नहीं दे सकते हैं. जहां पर मुख्यमंत्री धरना दे रहे हैं वह उपराज्यपाल के कार्यालय का हिस्सा है.https://bit.ly/2M3qsp5
3. जम्मू-कश्मीर में सीजफायर खत्म किये जाने के एलान के अगले दिन ही आज सेना ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवाद-रोधी अभियान के तहत बांदीपोरा के पनार वन क्षेत्र में आज चार आतंकवादियों को मार गिराया गया. आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत ने शहीद जवान औरंगजेब के परिजनों से मुलाकात की.https://bit.ly/2JZQ2dC
4. यूपी के फैजाबाद परीक्षा भर्ती केंद्र में सिपाही बनने आई महिलाओं से मंगलसूत्र, कानों की बालियां, जेवर आदि उतारने को कहा गया. महिलाओं ने इस बात का विरोध भी किया जिसके बाद पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची. यूपी के 56 जिलों में सिपाही भर्ती की परीक्षा चल रही है. एसटीएफ़ और यूपी पुलिस को सभी जगहों पर चौकसी बनाए रखने को कहा गया है. https://bit.ly/2MA6W4v
5. अपनी ही शिष्या के रेप का आरोपी दाती महाराज को आज सुबह 11 बजे क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना था लेकिन वह नहीं आया. पुलिस के सामने दाती महाराज ने अपनी जगह वकील भेजा. दाती महाराज ने पुलिस से पेश होने के लिए बुधवार तक का वक्त मांगा और पुलिस ने वक्त दे दिया है.https://bit.ly/2tgC9AM
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.