1. जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार से बीजेपी ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. गठबंधन तोड़ने के बाद बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने की मांग की. महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस ने महबूबा मुफ्ती को समर्थन देने से इनकार कर दिया है. अब राज्यपाल शासन लगना लगभग तय माना जा रहा है.https://bit.ly/2M5yL3o


2. समर्थन वापसी की अहम वजह बताते हुए बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर महबूबा मुफ्ती राज्य में आतंक के माहौल को संभालने में नाकाम रहीं. महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'जम्मू कश्मीर में बाहुबल की नीति नहीं चल सकती.' जम्मू कश्मीर के सियासी संकट के बीच राज्यपाल एनएन वोहरा का कार्यकाल अगली नियुक्ति तक बढ़ा दिया गया है. इनका कार्यकाल 25 जून को खत्म होने वाला था.https://bit.ly/2M6JKKf


3. दिल्ली का दंगल फिलहाल खत्म हो गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धरना खत्म किया. मनीष सिसोदिया ने बताया कि मंत्रियों की मीटिंग में आज आईएएस अधिकारी आए.https://bit.ly/2kB3tYq


4. लखनऊ के इंटरनेशनल होटल में मंगलवार सुबह भयानक आग लग गई. लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास हुए होटल हादसे पर गहरा शोक जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता देने की घोषणा की है. https://bit.ly/2ljoIN1

5. फीफा वर्ल्ड कप में आज मेजबान रूस का मुकाबला मिस्र से होगा. पहले मुकाबले में जहां रूस ने सऊदी अरब को 5-0 से हराया था तो वहीं मिस्र को ऊरुग्वे के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा.https://bit.ly/2tmb1QT


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.