एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. एक आरटीआई के हवाले से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर कांग्रेस ने बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के आरोप के मुताबिक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि नोटबंदी के दौरान अहमदाबाद जिला को-ऑपरेटिव बैंक में 745 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा कराए गए. इस को-ऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर अमित शाह और उनके दो सहयोगी थे. हालांकि नाबार्ड ने कहा कि बैंक ने सारे नियमों का पालन किया है.https://bit.ly/2KepCVC
2. कांग्रेस के दो नेताओं सैफुद्दीन सोज और गुलाम नबी आजाद के कश्मीर से जुड़े बयानों पर बीजेपी ने जमकर हमला बोला. रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'गुलाम नबी आजाद ने कहा कि शहीद औरंगजेब के घर रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख गए, ये ड्रामा हो रहा है. क्या एक शहीद के जज्बे और उसके पिता के हौसले को सलाम करना ड्रामा है? क्या कांग्रेस पार्टी इतनी नीचे गिर गई है? राहुल गांधी और सोनिया गांधी इसका जवाब दें.'https://bit.ly/2MNZfrt
3. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में चार आतंकियों को ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि मारे गए चारों आतंकी आईएस (इस्लामिक स्टेट) के थे. उधर त्राल में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. इस हमले में आठ जवान घायल हो गए हैं.https://bit.ly/2tlq8e5
4. भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हाल में बने नए कानून के तहत सरकार ने पहला कदम शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ उठाया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माल्या को इस कानून के तहत ' भगोड़ा अपराधी ' घोषित करने और उसकी 12,500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने के लिए मु्ंबई में अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
https://bit.ly/2IhYkMr5. फीफा वर्ल्ड कप में आज तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं. पहले मुकाबले में ब्राजील की टक्कर कोस्टा रिका से है, जबकि उसके बाद सर्बिया-स्विट्जरलैंड और नाइजीरिया-आइसलैंड के बीच मैच खेले जाएंगे. टॉप 16 में पहुंचने के लिए ब्राजील को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. https://bit.ly/2yvXXyn
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.