1. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दलितों के लिए आरक्षण की मांग पर नया विवाद खड़ा हो गया है. दलितों के लिए आरक्षण की वकालत करते हुए बाकायदा योगी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का हवाला भी दिया. एमएयू छात्र संघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने कहा कि योगी को कानून पता नहीं है.https://bit.ly/2K7RNtG


2. अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले को लेकर खुफिया एजेंसी ने अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक पीओके से घुसपैठ कर चुके लश्कर के करीब 20 आतंकी अमरनाथ यात्रा पर हमला कर सकते हैं. अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर आज रक्षामंत्री निर्मला सीतारण और सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बालटाल बेस कैंप में रिव्यू मीटिंग की. https://bit.ly/2yGadME

3. मुंबई में बीते शनिवार से जोरदार बारिश हो रही है. इस बारिश से एक बार फिर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश ने मुंबई में तीन लोगों की जान ले ली है. कई जगह सड़क धंसने और पेड़ गिरने से भारी नुकसान हुआ है. बारिश ने मुंबई की लाइफ लाइन लोकल रेल सेवा को भी प्रभावित किया है.https://bit.ly/2yCtq1P


4. संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा. केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने आज इसकी जानकारी दी. इस सत्र में सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) को संवैधानिक दर्जा दिलाने वाले विधेयक, तीन तलाक विधेयक, ट्रांसजेंडर बिल को पास कराने की कोशिश करेगी.https://bit.ly/2lyF3O1


5. फीफा वर्ल्ड कप में आज चार मुकाबले खेले जाने है. पहले मुकाबले में मेजबान रूस की टक्कर ऊरुग्वे से होगी, जबकि दूसरे मुकाबले में मिस्र का सामना सऊदी अरब से होगा. वहीं ग्रुप B से अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए पुर्तगाल को ईरान का सामना करना होगा. आज के आखिरी मुकाबले में स्पेन की भिड़ंत मोरक्को से होगी. https://bit.ly/2yvXXyn


विशेष: इंदिरा ने कैसे लगाई इमरजेंसी, जानिए- 24 घंटे पहले का पूरा घटनाक्रम https://bit.ly/2tBXDZc


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.