1. इमरजेंसी की 43वीं बरसी पर आज मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, 'जिन्होनें देश के संविधान को कुचल डाला हो, देश के लोकतंत्र को कैदखाने में बंद कर दिया हो, वो आज भय फैला रहे हैं कि मोदी संविधान को खत्म कर देगा.' कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि देश में 49 महीनों से अघोषित आपातकाल लगा हुआ है.https://bit.ly/2lBUmpa


2. बिहार बोर्ड ने 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इस साल 68.89% स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. प्रेरणा राज ने 91.4% मार्क्स के साथ टॉप किया है, जबकि शिखा कुमारी और प्रज्ञा ने दूसरा स्थान हासिल किया है. 10वीं क्लास में 452 मार्क्स लेकर अनुप्रिया कुमारी तीसरे नंबर पर रही हैं. टॉप 23 में से 16 छात्र सिमुलतला स्कूल से हैं.https://bit.ly/2ItnvMi


3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़े बदलाव करते हुए गृह मंत्रालय ने एसपीजी और सभी राज्यों को पीएम मोदी की सुरक्षा को पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के डीजीपी और एसपीजी से कहा है कि बिना एसपीजी की इजाजत के सार्वजनिक मंचों पर पीएम मोदी के नज़दीक किसी भी मंत्री, सांसद, विधायक को ना आने दिया जाए.https://bit.ly/2KaiEoW


4. आतंकी हमले के खतरे के बीच अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था कल जम्मू के बेस कैंप से रवाना होगा. मार्ग को सुरक्षित रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 213 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं. सुरक्षा के लिए पुलिस, सेना के साथ NSG भी तैयार है.https://bit.ly/2Kmsqng


5. अब आप घर बैठे पासपोर्ट पा सकते हैं. इसके लिए बस 'पासपोर्ट सेवा' एप डाउनलोड करना होगा. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, ''अब पासपोर्ट सेवा एप के माध्यम से देश का कोई भी नागरिक कहीं से भी आवेदन कर सकता है. एप पर दिए पते पर ही पुलिस वेरिफिकेशन होगा. जांच के बाद पासपोर्ट, एप पर दिये गए पते पर भेज दिया जाएगा.''https://bit.ly/2lzm2ec


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.