1. आज पाकिस्तान की एक अदालत ने पनामागेट से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम शरीफ को सात साल जेल की सजा सुनाई. शरीफ पर एक करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया गया जबकि उनकी बेटी मरियम पर 26 लाख डॉलर का जुर्माना लगा. पनामागेट में नवाज शरीफ के खिलाफ तीन केस दर्ज हैं.https://bit.ly/2KKA0bx
2. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पहली बार एलजी से दिल्ली के सीएम केजरीवाल मिले. ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार देने से एलजी ने इनकार कर दिया. https://bit.ly/2MSWpRe उधर केजरीवाल ने शुक्रवार को घर-घर राशन वितरण योजना को मंजूरी देते हुए खाद्य विभाग को इसे तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं. https://bit.ly/2u9R2FH
3. महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश की वजह से महाराष्ट्र विधानसभा के अंदर पानी भर गया है. इसके चलते विधानसभा का अधिवेशन रोकना पड़ा. बारिश की वजह से विधानसभा को बिजली देने वाला पावर सब स्टेशन डूब गया, जिसकी वजह से विधानसभा में नेताओं ने कैंडल जलाकर कार्यवाही में भाग लिया.https://bit.ly/2u5L9cg
4. सुरक्षा बलों में काम करने वाले जवानों और अफसरों की छुट्टी के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय जल्द नई सुरक्षा गाइडलाइंस जारी कर सकता है. ड्राफ्ट गाइडलाइंस के मुताबिक, कश्मीर घाटी में तैनात सुरक्षाबलों के जवान और ऑफिसर छुट्टी पर जाने से पहले अपने वरिष्ठ अधिकारियों को छुट्टी का प्लान देंगे और अधिकारी को अपने मूवमेंट की जानकारी देंगे.https://bit.ly/2KzOZWl
5. फीफा वर्ल्ड कप में आज खेले जाने वाले फ्रांस और ऊरुग्वे के मैच से क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का दौर शुरू हो रहा है. पहले मुकाबले में जहां फ्रांस और ऊरुग्वे के डिफेंस के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती हैं, वहीं दूसरे मैच में बेल्जियम और ब्राजील का मैच भी रोमांचक रहने की उम्मीद है. हालांकि अहम मैच के पहले ब्राजील को बड़ा झटका लगा है और उसके स्टार डिफेंडर डानीलो चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. https://bit.ly/2MR0o0G
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
06 Jul 2018 06:47 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -