एक्सप्लोरर
Advertisement
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ यूपी के नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन किया. सैमसंग की इस फैक्ट्री में हर साल करीब 12 करोड़ फोन बनेंगे. इस फैक्ट्री के लिए अखिलेश सरकार के दौरान ही बातचीत शुरू हुई थी लेकिन डील योगी आदित्यनाथ सरकार में पक्की हुई. https://bit.ly/2zmEJvh
2. यूपी में पूर्वांचल के कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में 10 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद गैंगस्टर सुनील राठी ने हथियार गटर में फेंक दिया. पुलिस न हथियार बरामद कर पाई, न हत्या के मकसद का पता चला है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और तत्काल प्रभाव से बागपत जेल के जेलर को निलंबित कर दिया गया है.https://bit.ly/2m0PD0i
3. निर्भया गैंगरेप कांड के 3 दोषियों की पुनर्विचार याचिका आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी. पिछले साल कोर्ट ने सभी दोषियों को फांसी की सज़ा दी थी. आज कोर्ट ने माना कि दोषी ऐसी कोई बात रखने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से फैसले को बदलना ज़रूरी लगे.https://bit.ly/2ujuq5t
4. एबीपी न्यूज के सहयोगी अखबार आनंद बाजार पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बहुत आशंकित है. बीजेपी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, उमा भारती, राधा मोहन सिंह सहित अपने 150 मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है, इनमें कई मंत्री भी शामिल हैं. हालांकि टिकट कटने के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. https://bit.ly/2m64cjm
5. टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'डॉक्टर हंसराज हाथी' का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. टीवी सीरियल के अलावा कवि कुमार ने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है. कवि कुमार साल 2000 में 'मेला' फिल्म में आमिर खान के साथ नज़र आए थे.https://bit.ly/2KGRUwl
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
शिवाजी सरकार
Opinion