1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ यूपी के नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन किया. सैमसंग की इस फैक्ट्री में हर साल करीब 12 करोड़ फोन बनेंगे. इस फैक्ट्री के लिए अखिलेश सरकार के दौरान ही बातचीत शुरू हुई थी लेकिन डील योगी आदित्यनाथ सरकार में पक्की हुई. https://bit.ly/2zmEJvh
2. यूपी में पूर्वांचल के कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में 10 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद गैंगस्टर सुनील राठी ने हथियार गटर में फेंक दिया. पुलिस न हथियार बरामद कर पाई, न हत्या के मकसद का पता चला है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और तत्काल प्रभाव से बागपत जेल के जेलर को निलंबित कर दिया गया है.https://bit.ly/2m0PD0i
3. निर्भया गैंगरेप कांड के 3 दोषियों की पुनर्विचार याचिका आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी. पिछले साल कोर्ट ने सभी दोषियों को फांसी की सज़ा दी थी. आज कोर्ट ने माना कि दोषी ऐसी कोई बात रखने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से फैसले को बदलना ज़रूरी लगे.https://bit.ly/2ujuq5t
4. एबीपी न्यूज के सहयोगी अखबार आनंद बाजार पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बहुत आशंकित है. बीजेपी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, उमा भारती, राधा मोहन सिंह सहित अपने 150 मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है, इनमें कई मंत्री भी शामिल हैं. हालांकि टिकट कटने के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं. https://bit.ly/2m64cjm
5. टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'डॉक्टर हंसराज हाथी' का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. टीवी सीरियल के अलावा कवि कुमार ने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है. कवि कुमार साल 2000 में 'मेला' फिल्म में आमिर खान के साथ नज़र आए थे.https://bit.ly/2KGRUwl
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
09 Jul 2018 07:38 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -