1. सुप्रीम ने बुधवार को केंद्र सरकार, यूपी सरकार और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ताजमहल की समुचित देखभाल कर पाने में असमर्थ होने को लेकर जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि प्रशासन ताजमहल को ठीक से संरक्षित करे, या फिर उसे ढहा दे, नहीं तो कोर्ट उसे बंद कर देगी. https://bit.ly/2N7SP5Y


2. लिंचिंग के दोषियों को माला पहनाने पर बढ़े विवाद के बाद आखिरकार आज केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने खेद जताया. उन्होंने कहा, ''अगर माला पहनाने से यह संदेश गया है कि मैं हिंसा का संमर्थन करता हूं तो इसके लिए मुझे खेद है, मैं पहले भी यह कह चुका हूं. लेकिन कानून अपना काम करेगा और दोषी को सजा मिलेगी और निर्दोष को न्याय मिलेगा.''https://bit.ly/2zuV3Kz


3. पंजाब के मलोट में किसान रैली के बहाने पीएम मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उसने किसानों से सिर्फ वादे किए गए और पार्टी ने सिर्फ एक परिवार की भलाई के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एमएसपी बढ़ाने का ऐतिहासिक फैसला कियाhttps://bit.ly/2m85QRp, वहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी की रैली को 'टांय-टांय फिस्स' बताया. https://bit.ly/2NFHRFX


4. शराबबंदी कानून को लेकर बिहार कैबिनेट ने बड़ा फैसला किया है. नीतीश कैबिनेट ने शराबबंदी के कड़े कानूनों में बदलाव करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक अब शराब पकड़े जाने पर घर, गाड़ी और खेत जब्त करने के प्रावधान को खत्म किया जाएगा.https://bit.ly/2KPmiVt


5. व्हॉट्सएप ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर की मदद से अब यूजर को पता चल जाएगा कि किसी सेंडर के जरिए भेजा गया मैसेज फॉरवर्ड किया गया है या अपनी तरफ ने लिखा गया है. जिस मैसेज को कोई आप तक फॉरवर्ड करेगा तो उस पर 'forwarded' लिखा होगा. इस फीचर के लिए किसी तरह की सेटिंग नहीं करनी होगी.https://bit.ly/2m7Xycd


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.