1. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपनी पार्टी में हो रही फूट पर कहा कि अगर दिल्ली ने पीडीपी को तोड़ने की कोशिश की तो कश्मीर में कई और सलाउद्दीन, यासिन मलिक पैदा होंगे. नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने इसे हताशा भरा बताया है. बता दें कि पीडीपी के छह विधायकों ने बगावत की है. सभी नाराज विधायकों का कहना है कि पीडीपी 'फैमिली डेमोक्रेटिक पार्टी' बन चुकी है.https://bit.ly/2Nc5YL6


2. भारत-पाकिस्तान बंटवारे के जिम्मेदारों में से एक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर एक बार फिर नये सिरे से विवाद शुरू हो गया है. पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा है कि अगर कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल हो सकता है तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में जिन्ना की तस्वीर में क्या बुराई है? हामिद अंसारी के इस बयान को बीजेपी सोची समझी रणनीति के तहत दिए गया बयान बता रही है.https://bit.ly/2Jln7Q6


3. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने आज चार साल बाद 'घर वापसी' की. वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में दोबारा शामिल हो गए. रेड्डी ने 2014 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को झटका देते हुए इस्तीफा दे दिया था और नई पार्टी 'जय समैक्यांध्र' बना ली थी. लोकसभा चुनाव में 'जय समैक्यांध्र पार्टी शून्य पर सिमट गई थी.https://bit.ly/2NPD6JF


4. एक घंटे की बारिश ने ही दिल्ली-एनसीआर के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी. अचानक हुई इस बारिश से मंडी हाउस, करोल बाग, निजामुद्दीन ईस्ट, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत कई इलाकों में पानी भर गया. बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम भी लग गया. पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भी आज जमकर बारिश हुई.https://bit.ly/2KUXk79


5. सोशल मीडिया पर नज़र रखने की सरकार की कोशिशों पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा है, "सोशल मीडिया की सामग्री पर सरकारी निगरानी और नियंत्रण भारत को सर्विलांस स्टेट (आम लोगों पर नज़र रखने वाली व्यवस्था) में बदल देगा." तृणमूल कांग्रेस की विधायक महुआ मोइत्रा ने इस बारे में याचिका दाखिल की है.https://bit.ly/2uvM3PF


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.