1. राजस्थान के अलवर में गो तस्कर होने के शक में गोरक्षकों ने रकबर उर्फ अकबर की जान ले ली थी. अब यह खुलासा हुआ है कि पुलिस ने पहले गाय को गोशाला पहुंचाया फिर जख्मी रकबर को अस्पताल ले गई.https://bit.ly/2uOQlCT उधर देश भर में मॉब लिंचिंग की घटनाओं से चिंतित गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है, यह कमेटी चार हफ्ते में मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी.https://bit.ly/2LtCjzR


2. अलवर हत्याकांड पर राजनीति तेज हो गई है. राहुल गांधी ने इस हत्याकांड को मोदी का क्रूर इंडिया कहा. इसके बाद रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी को नफरत का सौदागर बताया है वहीं स्मृति ईरानी ने इसे गिद्ध राजनीति करार दिया.https://bit.ly/2LhMxnB


3. 2019 में बीजपी को हराने के लिए विपक्ष के गठबंधन में राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाने पर बहस तेज हो गई है. रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में राहुल को पीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर मुहर लगाई गई थी. पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने कहा, 'हमें राहुल गांधी की उम्मीदवारी स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है.' लेकिन राहुल गांधी की दावेदारी पर लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने अड़ंगा लगा दिया है.https://bit.ly/2uJHW3l


4. बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद (संशोधन) विधेयक 2018 आज बिहार विधानसभा में पास हो गया. पहली बार शराब पीकर पकड़े जाने पर 50 हज़ार रुपये का जुर्माना या तीन महीने की जेल की सज़ा, ये जमानतीय धाराएं होंगी अर्थात पहली बार पकड़े गए तो जेल नहीं जाना पड़ेगा. दूसरी बार पकड़े गए तो एक लाख का जुर्माना और पांच साल तक की जेल हो सकती है.https://bit.ly/2uY8AoB


5. मुजफ्फरपुर के बालिका सुधार गृह में 16 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हुई है. आरोप है कि सात साल की एक बच्ची के साथ रेप की कोशिश के दौरान उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके शव को बालिका गृह परिसर में ही दफना दिया गया है. कोर्ट के आदेश पर बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका सुधार गृह में खुदाई चल रही है. कुल 44 लड़कियां इस बालिका गृह में रहती थीं.https://bit.ly/2LLdDQw


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.