1. पाकिस्तान में कल हुए आम चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है. इमरान खान का पाकिस्तान का पीएम बनना लगभग तय है. पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही इमरान खान ने कश्मीर राग अलापा है. उन्होंने कहा कि आप एक कदम बढ़ो हम दो कदम बढ़ेंगे. उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार और अच्छे रिश्तों पर जोर दिया.https://bit.ly/2LrNsSu


2. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सभी जातियों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, सरकार के भीतर सभी जातियों में आर्थिक रूप से पिछड़े और कमज़ोर तबकों को आरक्षण देने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि ये चर्चा फिलहाल प्रारंभिक स्तर पर शुरू हुई है.https://bit.ly/2LDEpNU


3. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हटाए जाने की खबरों के बीच निर्दलीय विधायक रवि राणा ने चेतावनी दी है कि अगर फडणवीस को हटाकर उनके स्थान पर किसी और लाया गया तो वह और छह अन्य विधायक बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे.https://bit.ly/2NM624v


4. आयकर रिटर्न भरने वालों के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. पहले इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी.https://bit.ly/2JXabQR


5. भारत के सोनम वांगचुक और भरत वटवानी को प्रतिष्ठित रमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. सोनम वांचगुक ने विज्ञान, शिक्षा, संस्कृति और पर्यावरण के क्षेत्र में अतुलनीय काम किया तो वहीं भरत वटवानी ने मानसिक रूप से बीमार हजारों लोगों को उनके परिवारों से मिलवाने का काम किया. बता दें कि रमन मैग्सेसे अवार्ड को एशिया का नोबल पुरस्कार भी कहा जाता है.https://bit.ly/2LsNv0J



अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.