1. आज सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण लगने वाला है. भारत में रात 11.54 बजे से सुबह 3.49 तक पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखेगा. सूतक लगने के बाद देशभर के मंदिर बंद हो गये हैं. इस चंद्रग्रहण के समय मंगल भी पृथ्वी के निकट होगा. चंद्रमा के तीन रंग दिखेंगे, जिसमें एक रंग ब्लड मून जैसा होगा.https://bit.ly/2uWHJd8
2. दिल्ली और यूपी के अधिकांश जिलों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर बारिश होने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. इस दौरान कई जिलों में मकानों के ढहने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तेज बारिश होने की चेतावनी दी है.https://bit.ly/2Afdcwx
3. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने नमाज के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं. राज ठाकरे ने कहा कि नमाज पढ़ने के लिए लाउडस्पीकर की क्या जरूरत है, नमाज घर में पढ़ो रास्ता क्यों बंद करते हो? सब लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारी खुद समझो. जिससे देश या राज्य में किसी भी तरह के संघर्ष की स्थिति पैदा न हो. https://bit.ly/2v9CKFh
4. मोदी सरकार में मंत्री रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी एससी/एसटी कानून को पुराने प्रावधान के तहत लागू करने की मांग कर रही है. एलजेपी का कहना है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटते हुए अध्यादेश लाये, नहीं तो आंदोलन होंगे. सरकार को हमारा समर्थन मुद्दों पर आधारित है और ये मामला इन्हीं मुद्दों पर है.https://bit.ly/2uUVVn7
5. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी सिंगर निक जोनास से इंगेजमेंट कर ली है. ये दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे. खबरों के मुताबिक जोनास ने न्यूयॉर्क शहर के टिफनी स्टोर से सगाई की अंगूठी खरीदी थी. https://bit.ly/2OjFust
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.