एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह आज राज्यसभा के उपसभापति चुन लिए गए. हरिवंश नारायण सिंह को 125 वोट मिले, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को महज़ 105 वोट ही मिले. https://bit.ly/2OkBOpJ
2. केंद्रीय कैबिनेट ने तीन तलाक बिल में संशोधन को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट ने तीन तलाक के मामलों को जमानती बनाने के लिए इस बिल में संशोधन किया है. हालांकि यह गैर-जमानती अपराध बना रहेगा, लेकिन अब मजिस्ट्रेट ऐसे मामलों में जमानत दे सकता है. https://bit.ly/2vwWJiq
3. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली के जंतर मंतर पर दलित संगठनों के प्रदर्शन में पहुंचे. राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस चाहते हैं कि चाहे शिक्षा हो, प्रगति हो उसमें दलितों की जगह नहीं होनी चाहिए. जिन प्रदेशों में बीजेपी की सरकार है वहां दलितों को दबाया जाता है, कुचला जा रहा है. https://bit.ly/2ATOwd3
4. देवरिया, हरदोई के बाद अब प्रतापगढ़ में दो आश्रय गृहों से 26 महिलाएं गायब मिलीं. प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी शंभु कुमार ने दो आश्रय गृहों में अचानक छापा मारा तो निरीक्षण के दौरान वहां रहने वाली 26 महिलाएं गायब पाई गईं. उन्होंने दोनों आश्रय गृहों की जांच का आदेश दिया है.https://bit.ly/2KEAkED
5. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आज भी महाराष्ट्र में हंगामा हुआ. प्रदर्शनकारियों ने पुणे में कलेक्टर के दफ्तर पर तोड़फोड़ की. वहीं, नासिक और औरंगाबाद में भी हिंसा भड़की. अफवाहों की रोकथाम के लिए पुणे की सात तहसीलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं. https://bit.ly/2vxnanX
Fake न्यूज पर रोक लगाने वाला WhatsApp का अपडेट जारी, अब 5 से अधिक बार Forward नहीं कर पाएंगे एक मैसेज https://bit.ly/2M5kyIk
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.