1. देश कल 72वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाएगा. दिल्ली के लालकिला और राजधानी के अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली की सुरक्षा में लगभग 70 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं. लगभग 10 हजार पुलिसकर्मी लालकिला पर तैनात किए गए हैं. यहां से कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान वरिष्ठ मंत्रियों, वरिष्ठ नौकरशाहों, विदेशी हस्तियों और आम लोगों की मौजूदगी होगी.https://bit.ly/2Mr7XyC


2. सरकार ने 72 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इस बार सीआरपीएफ के पांच और सेना के 14 जवानों को शौर्य चक्र से नवाजा. वहीं एक सिपाही को मरणोपरान्त कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही वीरता के लिए दो पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक (पीपीएमजी) से सम्मानित किया गया.https://bit.ly/2MnDFwA


3. 'एक देश, एक चुनाव' पर नए सिरे से बहस जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा, ‘मोदी जी इस्तीफा दें और लोकसभा भंग कर चुनाव का ऐलान करें.’ बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने अमित शाह का पत्र दिखाते हुए कहा कि 11 राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव की बात उन्होंने नहीं की है. पात्रा ने कहा कि पार्टी में इस तरह की कोई राय नहीं है.https://bit.ly/2BbYxm0


4. भारत की अर्थव्यवस्था के लिए रुपया बुरी खबर लेकर आया है. डॉलर के मुकाबले रुपया इतिहास के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. इस तरह एक डॉलर के मुकाबले रुपया 70.07 पर पहुंच गया. केंद्र सरकार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कारणों की वजह से रुपया गिरा है, डरने की जरूरत नहीं है. https://bit.ly/2Me6bSf


5. एलओसी पर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना ने एक कैलिब्रेटेड ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना के दो सैनिकों को मार गिराया. ये कार्रवाई पाकिस्तानी सेना की करतूतों का जवाब देने और भारत के एक सैनिक की शहादत का बदला लेने के लिए किया गया. https://bit.ly/2P5d3z7


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.