1. 'भारत रत्न' और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. वाजपेयी के निधन पर सरकार ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक का एलान किया है. पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को कल बीजेपी दफ्तर में ले जाया जाएगा, जहां देश का कोई भी आम नागरिक उनके दर्शन के लिए आ सकता है. अटल बिहारी बाजेपयी का कल अंतिम संस्कार किया जाएगा.https://bit.ly/2OGoX13


2. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा.''https://bit.ly/2PdRhcc पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा, ''मुझे उनके निधन से गहरा दुख पहुंचा है. वह एक शानदार वक्ता, प्रभावशाली कवि, असाधारण लोक सेवक और महान प्रधानमंत्री थे. उनकी सेवाओं को देश लंबे समय तक याद करेगा.''https://bit.ly/2nLoEXj


3. अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ''भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को विनम्र श्रद्धांजलि. अटल जी की स्मृतियों को नमन. अटल को कोटि-कोटि वंदन.'' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जाहिर करते हुए कहा, ''आज भारत ने महान बेटे को खो दिया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को हजारों लोग प्यार और आदर करते थे. हम उन्हें मिस करेंगे.''https://bit.ly/2BibKd2

4. केरल में बाढ़ से आज 12 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही केरल में बाढ़ की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 79 हो गई है. केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित राज्य केरल में आज बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान शुरू किया है, जिनमें तीनों सेना और कई अन्य एजेंसियां शामिल हैं. पीएम मोदी की तरफ से भी केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को हर संभंव मदद का भरोसा दिलाया गया है.https://bit.ly/2weJXom


5. दिल्ली में ईद-उल-अजहा को लेकर पसोपेश की स्थिति खत्म हो गई है. यह तय हो गया है कि बकरीद का त्यौहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा. इससे पहले इमारत-ए-शरिया-हिन्द और रूयत-ए-हिलाल कमेटी समेत कई कमेटियों ने 22 अगस्त को ईद-उल-अजहा मनाने का एलान किया था लेकिन मरकजी-ए-हिलाल कमेटी ने इससे इत्तेफाक नहीं जताते हुए 23 अगस्त को बकरीद मनाने की घोषणा की थी.https://bit.ly/2KXKhNm


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.