1. गुजरात के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वलसाड में आवास योजना के तहत एक लाख लोगों का गृह प्रवेश कराया है. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार में अगर दिल्ली से एक रुपया चलता है तो प्रत्येक गरीब के घर में 100 पैसे ही पहुंचते हैं. उनकी सरकार में कमीशन के लिए कोई जगह नहीं है. महिलाओं ने पीएम मोदी को 12 फुट लंबी एक राखी भी दी.https://bit.ly/2PxPm2D
2. विकास की प्रक्रिया से आम लोगों की दूरी की बात करते हुए जर्मनी में राहुल गांधी ने कहा कि यही वजह थी कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) जैसे आतंकवादी संगठन का गठन हुआ. बीजेपी ने कहा, 'राहुल गांधी ने आतंकी और आईएस को सही ठहराया है. विदेश जाकर आतंक से पीड़ितों से उन्होंने मजाक किया है.' https://bit.ly/2P0XZl4
3. बीजेपी के राम मंदिर के मुक़ाबले में समाजवादी पार्टी विष्णु मंदिर का फ़ार्मूला लेकर आई है. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो कंबोडिया की तरह भव्य विष्णु मंदिर बनेगा. बीजेपी ने उन्हें अयोध्या जाकर प्रायश्चित करने को कहा है. https://bit.ly/2Lnjla6
4. इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के मेन्स कबड्डी में ईरान ने लगातार सात बार की चैंपियन टीम भारत को सेमीफाइनल में 27-18 से हरा दिया है. इस हार के साथ ही भारत गोल्ड मेडल की रेस से भी बाहर हो गया है.https://bit.ly/2BBWiZF
5. वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का देर रात 95 साल की उम्र में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस और कई पत्रकारों ने नैयर के निधन पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि नैयर ने इमरजेंसी के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाई थी. वो हमारे समय के बड़े बुद्धिजीवी थे. https://bit.ly/2P0YA6i
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.