1. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 2022 तक अंतरिक्ष में अपना पहला मानवयुक्त यान भेजने की रूपरेखा तैयार कर ली है. योजना के मुताबिक़ 2022 तक भारत तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अपना पहला यान भेजेगा. इस योजना पर क़रीब दस हजार करोड़ रुपये ख़र्च होने का अनुमान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लालक़िले से इस योजना के बारे में एलान किया था.https://bit.ly/2PbnOPC


2. महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव हिंसा में पुलिस ने आज महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, दिल्ली और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में छापेमारी की. पुलिस ने इन राज्यों से नक्सली कनेक्शन के आरोप में सुधा भारद्वाज समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीब 250 ईमेल की छानबीन की जिसके बाद उसे कई अहम सुराग मिले थे. पुलिस ने इसी आधार पर छापेमारी की थी.https://bit.ly/2wwg3fn


3. बिहार के कुख्यात गैंगस्टर संतोष झा की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है. सीतामढ़ी सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. इस मामले में एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है. संतोष झा 26 दिसबंर 2015 को दरभंगा जिला में दो इंजीनियर की हत्या के मामले में सश्रम आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. https://bit.ly/2MxxPK1


4. एशियन गेम्स के 800 मीटर रेसिंग इवेंट में भारत ने गोल्ड और सिल्वर अपने नाम किया. इस इवेंट में मंजीत सिंह पहले और जिनसन जॉनसन दूसरे स्थान पर रहे. अब भारत 9 गोल्ड, 19 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज के साथ कुल 50 मेडल जीतकर पदक तालिका में 8वें पायदान पर पहुंच गया है.https://bit.ly/2wwJ4Y6


5. टेक्नोलॉजी के मामले में भारतीय रेलवे आज से एक नए दौर में प्रवेश कर रही है. रेलवे ने अपने नए कोच में एक ऐसे सेंसर को लगाने की शुरुआत कर दी है जिससे कोच से जुड़ी लगभग सभी समस्याओं की जानकारी वक्त से पहले मिल जाएगी जिससे यात्रियों की सुविधाएं और सुरक्षा दोनों विश्व स्तरीय हो सकेंगी. रायबरेली की मॉडर्न कोच फैक्ट्री में बनी देश की पहली स्मार्ट कोच को 'कोच विद द ब्रेन' भी कहा जा सकता है. इस स्मार्ट कोच को पहली सितम्बर से कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन में लगाया जाएगा.https://bit.ly/2BTydNQ


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.