एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. सुप्रीम कोर्ट से पुणे पुलिस को झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार हुए सभी 5 लोग अगली सुनवाई तक हाउस अरेस्ट रहेंगे. पुलिस ने कहा कि हमारे पास सबके खिलाफ सबूत हैं. https://bit.ly/2PIuRjE एक्टिविस्ट गौतम नवलखा केस की सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट ने पूछा कि निचली अदालत ने मराठी भाषा में दस्तावेजों को देखकर कैसे ट्रांजिट रिमांड दे दी? https://bit.ly/2Ns8C00
2. रिज़र्ब बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक नोटबंदी के दौरान 15 लाख 44 हजार करोड़ रुपये के नोट बंद किए गए थे, उनमें से 15 लाख 31 हजार करोड़ वापस आए हैं. सिर्फ 13 हजार करोड़ रुपये ही सिस्टम से बाहर हुआ है. कांग्रेस ने कहा कि 3 लाख करोड़ रुपये वापस आने का पीएम मोदी का दावा झूठा निकला. https://bit.ly/2BZdqZs
3. राफेल डील पर कांग्रेस के आरोपों के बाद अरुण जेटली ने कहा कि विपक्षी पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी फर्जी अभियान चलाकर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ कर रहे हैं. जेटली ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर राहुल गांधी से 15 सवाल किये. राहुल गांधी ने ट्वीट करके राफेल डील को ‘राफेल रॉबरी’ बताते हुए कहा कि इसे सुलझाने के लिए आप जेपीसी का गठन क्यों नहीं करते? https://bit.ly/2NrqYxT
4. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज पुलिस की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में चार पुलिसवाले शहीद हो गए. बता दें कि आज जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली. आज सुबह से जारी एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के दो आतंकी ढेर कर दिए. https://bit.ly/2POMgr2
5.18वें एशियन गेम्स के 11वें दिन भारत के अरपिंदर ने ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल जीता. दुती चंद ने भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 200 मीटर इवेंट का सिल्वर अपने नाम किया. भारत ने अब तक 10 गोल्ड, 20 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज के साथ कुल 53 मेडल हासिल किए हैं. https://bit.ly/2LBe0fw
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.