एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
1. नोटबंदी और राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी गलती नहीं बड़ा घोटाला है. राफेल सौदे को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी ने सवाल पूछा कि मोदी जी बताएं अनिल अंबानी से क्या डील हुई, जेपीसी जांच क्यों नहीं कराते?https://bit.ly/2Nt8m0C
2. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आज आरएसएस को 'जहर' बताते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इसे नहीं चखना चाहिए. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'आरएसएस अपनी विचारधारा को फैलाना चाहता है, उसमें हम भागीदार क्यों बनें? आखिर ये बांटने वाली और संविधान की जगह मनु स्मृति को मानने वाली विचारधारा है.' https://bit.ly/2BWbNf3
3. चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू यादव इलाज करने के लिए रिम्स अस्पताल पहुंचे. आज उन्होंने विशेष सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया. अदालत ने थोड़ी राहत देते हुए खराब स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें रिम्स में इलाज कराने की इजाजत दे दी. https://bit.ly/2wsltc5
4. सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि एक राज्य के अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के सदस्य दूसरे राज्यों में सरकारी नौकरी में आरक्षण के लाभ का दावा नहीं कर सकते यदि उनकी जाति वहां एसटी और एससी के रूप में अधिसूचित नहीं है. https://bit.ly/2okREpg
5. इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत के जिनसन जॉनसन ने 1500 मीटर इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इससे पहले जॉनसन 800 मीटर इवेंट में भी सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुए थे. हालांकि पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम मलेशिया के हाथों पेनल्टी शूटआउट में हारकर बाहर हो गई. https://bit.ly/2wwNEG2
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.