1. सवर्ण वर्ग से जुड़े करीब 35 संगठनों ने कल एससी/एसटी एक्ट के विरोध में भारत बंद बुलाया है. मध्य प्रदेश के दस जिलों में धारा 144 लगाई गई है. शाम चार बजे तक पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं.https://bit.ly/2Q12PAd उधर आज दिल्ली में मोदी सरकार के खिलाफ लेफ्ट से जुड़े किसान-मजदूर संगठन सड़क पर उतरे.https://bit.ly/2wKjcco


2. हरियाणा में कांग्रेस ने 'ब्राह्मण कार्ड' खेला. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ब्राह्मण सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसके खून में ब्राह्मण समाज का डीएनए है. सुरजेवाला ने ब्राह्मणों के लिए आरक्षण की बात भी कही.https://bit.ly/2PGkFqX


3. समलैंगिक संबंध अपराध है या नहीं? सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संविधान पीठ कल इस पर फैसला देगी. इस तरह के संबंधों को IPC की धारा 377 के तहत अपराध माना गया है. कोर्ट में दायर याचिकाओं में इसे चुनौती दी गयी थी. https://bit.ly/2Q5jfaL


4. महाराष्ट्र पुलिस ने भीमा कोरेगांव केस में गिरफ्तार 5 लोगों को अपनी हिरासत में सौंपे जाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब में पुलिस ने इन लोगों को देश में हिंसा और अराजकता पैदा करने की खतरनाक योजना का हिस्सा बताया है.https://bit.ly/2wLQyqn


5. राफेल विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर रोक के अनुरोध वाली जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई करेगा. वकील मनोहर लाल शर्मा ने डील के विरोध में याचिका दाखिल की है. आज चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि हम अगले हफ्ते याचिका पर सुनवाई करेंगे. https://bit.ly/2NQmgdi


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.