1. 9000 करोड़ लेकर फरार विजय माल्या ने आज बड़ा दावा करते हुए कहा कि वह भारत छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिला था. वह बैंकों का बकाया कर्ज चुकाने के लिए तैयार था, लेकिन बैंकों ने सेटलमेंट को लेकर सवाल खड़े किए.https://bit.ly/2COPJDw


2. विजय माल्या के दावे को सिरे से खारिज करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सेटलमेंट का दावा झूठा है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार को बताना होगा कि विजय माल्या को भारत से जाने कैसे दिया गया? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे चौंकाने वाला मामला बताते हुए पूछा कि इन बैठकों में क्या हुआ? लोग जानना चाहते हैं.https://bit.ly/2OdnZK4


3. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अर्थव्यवस्था पर बैठक बुलाई है. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली और कुछ कैबिनेट मंत्री शामिल हो सकते हैं. बैठक में पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम और रुपए की लगातार गिरती हालत पर भी चर्चा होगी.https://bit.ly/2Mmvpc8


4. केंद्र सरकार ने किसानों से खरीद की नई नीति पर मुहर लगा दी है. इस नीति के तहत तिलहन की खेती करने वाले किसानों के लिए तय किया गया है कि उन्हें एमएसपी में होने वाले घाटे की भरपाई केंद्र सरकार करेगी. वहीं, राज्य सरकारों के ज़िम्मे प्राइवेट सेक्टर के निवेशकों को किसानों की खरीद के लिए राज़ी करने का काम होगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई मत्रिमंडल की एक बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाई गई.https://bit.ly/2x8l8Lf


5. फर्जी एलओयू के जरिए पंजाब नेशनल बैंक का 14 हजार करोड़ से भी ज्यादा डूबाने वाले मेहुल चोकसी पर भारत सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, गुआना में भारत के राजदूत ने एंटीगा के विदेश मंत्री से मुलाकात की है. एंटीगा को चोकसी के सीबीआई के प्रत्यर्पण की कॉपी भी दी है. https://bit.ly/2COg1FZ


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.