1. विजय माल्या और वित्त मंत्री अरुण जेटली की मुलाकात को लेकर शुरू हुआ हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे पर आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विजय माल्या की भागने में मदद की. राहुल गांधी ने वित्त मंत्री का इस्तीफा मांगते हुए कहा कि वे बताएं कि उन्होंने ये खुद किया या फिर उन्हें ऊपर से ऐसा करने का ऑर्डर मिला था.https://bit.ly/2xdc3kf


2. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को गांधी परिवार और किंगफिशर एयरलाइंस के संबंधों के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए. अप्रत्यक्ष रूप से किंगफिशर कंपनी पर गांधी परिवार का ही मालिकाना हक है.https://bit.ly/2xa9X5g

3. जम्मू कश्मीर में एक ही दिन में 5 आतंकी ढेर किये गये. जम्मू के झज्जर कोटली में 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. सोपोर इलाके में भी गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये.https://bit.ly/2x9Neq7

4. योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि अब दिल्ली, एनसीआर समेत हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में डेयरी प्रोडक्ट्स भी बेचेगी. बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि गाय का शुद्ध दूध बाजार की कीमत से दो रुपये सस्ता यानी 40 रुपये लीटर में बेचेगी. कल से चार लाख लीटर से ज़्यादा गाय का शुद्ध दूध बाजार में उपलब्ध होगा.https://bit.ly/2OhLqSB

6. देश भर में आज गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. घरों और पंडालों में गणपति की मूर्तियों की स्थापना की गई है. उत्साह और उमंग का यह त्योहार 11 दिन तक चलेगा. मुंबई में गणेशोत्सव को लेकर खासी धूम देखने को मिल रही है. वहां प्रसिद्ध लालबाग के राजा की 22 फीट ऊंची मूर्ति बनाई गई है. गणेशोत्सव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. https://bit.ly/2QpaJmW

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.