1. अपने जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी में स्कूली बच्चों से मुलाकात की. पीएम कल वाराणसी को करीब साढ़े पांच सौ करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी को उनके 68वें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.https://bit.ly/2QCPPAX


2. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर फिलहाल एम्स में भर्ती हैं. पिछले विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने अब राज्य में अपनी सरकार बनाने का दावा पेश किया है. कांग्रेस ने आज राज्यपाल मृदुला सिन्हा को दो ज्ञापन सौंपे और सरकार बनाने का दावा पेश किया.https://bit.ly/2OvsjVc


3. भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार 5 लोगों की रिहाई की मांग पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह पांचों लोगों के खिलाफ पुणे पुलिस के सबूतों को देखेगा. कोर्ट ने कहा कि अगर उसे सबूत बनावटी लगे तो वो केस को रद्द कर सकता है. वहीं पुलिस के मुताबिक, ये लोग देश को नुकसान पहुंचाने की बड़ी साजिश में शामिल हैं. राजनीतिक कारणों से गिरफ्तारी का आरोप गलत है.https://bit.ly/2xr29vl


4. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और भारोत्तोलक मीराबाई चानू को सोमवार को संयुक्त रूप से देश के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की गयी जबकि स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को उन 20 खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है जिनके नामों की सिफारिश अर्जुन पुरस्कारों के लिए की गयी है.https://bit.ly/2xmIQU0


5. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा 14 और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 दिन में पूरी कर ली जाएगी और दोनों के परिणाम एक साथ घोषित होंगे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी.https://bit.ly/2OwktL5


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.