1. राफेल डील विवाद को लेकर देश की राजनीति में भूचाल आ गया है. राहुल गांधी ने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने हमारे पीएम को चोर कहा है. इसलिए पीएम मोदी से ये मांग कर रहा हूं कि वो देश के सामने आकर पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आरोपों पर सफाई दें.https://bit.ly/2znwg92 राहुल के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि आरोप गलत हैं. रिलायंस को ठेका दिलाने में सरकार की कोई भूमिका नहीं है. बीजेपी ने कहा है कि राहुल गांधी इस डील की जानकारी सार्वजनिक करके पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं.https://bit.ly/2MSvuol


2. राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली में आयोजित बुद्धिजीवियों के साथ संवाद कार्यक्रम में कहा कि मोहन भागवत भगवान नहीं हैं. वह देश को संगठित करने वाले कौन होते हैं? देश खुद अपने को संगठित करेगा. उन्होंने कहा, ‘आरएसएस का जो पूरा आक्रमण है उसके पीछे वित्तीय फायदा बहुत बड़ा है. ये संस्थानों पर कब्जा करके पैसा बनाना चाहते हैं.’https://bit.ly/2Nu8UaC


3. राम मंदिर पर हलचल तेज हुई. विश्व हिंदू परिषद ने 5 अक्टूबर को संतों की उच्चाधिकार समिति की बैठक बुलाई है. संतों की इस समिति में देशभर के 36 प्रमुख संतों को आमंत्रित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक संतों की इस बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन करने का फैसला लिया जाएगा. आंदोलन के लिए देश भर से हिंदुओ को कार सेवा कर राम मंदिर निर्माण के लिए भाग लेने का आग्रह किया जाएगा.https://bit.ly/2xuG2oQ


4. भारत-पाक विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द होने के बाद तिलमिलाये इमरान खान ने कहा कि शांति के लिए बातचीत की पहल की थी. भारत के आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते हैं.https://bit.ly/2QPaAJI


5. बंदूकधारियों ने ईरान के अहवाज शहर में शनिवार को ईरानी सैन्य परेड पर गोलीबारी की. इस हमले में अबतक करीब 24 लोगों के मारे जाने की खबर है. हमला सुबह नौ बजे शुरू हुआ. माना जा रहा है कि घटना में चार बंदूकधारी शामिल हैं. हमलावरों ने परेड के समीप एक पार्क से गोली चलाई और वे सेना की वर्दी पहने हुए थे.https://bit.ly/2QPadyO


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.