1. अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम और सचिन पायलट डिप्टी सीएम बनेंगे. https://bit.ly/2LfiPfP कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. कमलनाथ 17 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है सभी दावेदारों से दिल्ली में मंथन चल रहा है.https://bit.ly/2Qy5nd0
2. राफेल विमान सौदे पर सवाल खड़े करने वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि सरकार ने अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए देश हित में फैसला लिया है. कुछ लोगों की धारणा के आधार पर इस सौदे के खिलाफ जांच का आदेश नहीं दिया जा सकता है.https://bit.ly/2A1bD2v
3. राफेल पर सुप्रीम कोर्ट से मुहर के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सत्य की जीत हुई. राहुल गांधी माफी मांगें. अरुण जेटली ने कहा है कि राफेल पर दोनों सदनों में चर्चा होनी चाहिए ताकि कांग्रेस का झूठ सामने आए. https://bit.ly/2SOeoLMवहीं कांग्रेस जेपीसी से जांच कराने की मांग कर रही है. https://bit.ly/2ExF1Be
4. जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव परिमाण अलार्मिंग नहीं हैं. अगर आप 2014 से तुलना करेंगे तो बीजेपी के उफान (लहर) में कमी नज़र आएगी लेकिन 2004 और 2009 के मुकाबले अभी बीजेपी मजबूत पार्टी है.https://bit.ly/2PCng4N
5. भारत में गूगल शॉपिंग लॉन्च कर दिया गया है जिससे यूजर को ऑफर, कीमत का रिव्यू और प्रोडक्ट्स की पूरी जानकारी मिल पाएगी. गूगल शॉपिंग रिटेलर्स और कंज्यूमर्स के बीच एक कनेक्टर का काम करेगा तो वहीं ट्रांजैक्शन और प्रोडक्ट की डिलीवरी को मर्चेंट हैंडल करेगा.https://bit.ly/2Eusgre
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.