1. आज राम विलास पासवान को मनाने की कोशिश के तहत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर बैठक हुई.https://bit.ly/2RfX5WR उधर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन का दामन थाम लिया है लेकिन सीट बंटवारे को लेकर अभी कोई एलान नहीं हुआ है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कुशवाहा को बधाई देते हुए कहा कि सभी दल ‘देश और संविधान बचाने’ के लिए एकजुट हुए हैं.https://bit.ly/2EHiwtU


2. संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामे के बीच ही लोकसभा ने सरोगेसी, ट्रांसजेंडरों के अधिकार और उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित तीन विधेयकों को पारित कर दिया. वहीं ऑटिज्म से संबंधित एक विधेयक पर भी संसद ने मुहर लगा दी. ट्रिपल तलाक बिल पर 27 दिसंबर को चर्चा होगी.https://bit.ly/2V0t9g3


3. नीति आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिये अधिकतम आयु सीमा मौजूदा 32 साल से कम कर 27 साल किये जाने का सुझाव दिया है. आयोग ने 2022-23 तक इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने की वकालत की है.https://bit.ly/2PQjwwT


4. बुलंदशहर हिंसा का जिक्र करते हुए बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि आज के भारत में एक गाय की जान पुलिस वाले से ज़्यादा कीमती है. शाह ने कहा है कि उन्हें आज के भारत में डर लगता है.https://bit.ly/2RctVaQ


5. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन 11 दिसंबर को पूरे देश ने ABP न्यूज़ को देखा. आप दर्शकों ने ABP न्यूज़ को नंबर वन बनाया. चैनल को नंबर वन बनाने के लिए हम अपने सभी दर्शकों को धन्यवाद देते हैं.https://bit.ly/2QFnFcd


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.