1. गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया. 9 दिसंबर को 89 सीटों पर वोटिंग होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच' कहने पर बवाल बढ़ने के बाद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने माफी मांग ली है. अय्यर ने कहा, 'मैंने अपने मन में 'THIS LOW PERSON' का अनुवाद किया. अगर नीच का अर्थ कुछ और है तो मैं माफी मांगता हूं.' अय्यर के बयान पर सूरत की रैली में पीएम ने कहा, 'मैं भले नीच जाति का हूं लेकिन काम ऊंचे किये हैं.'http://bit.ly/2zXQWlW


2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात में सोमनाथ मंदिर के दौरे को लेकर कटाक्ष किया. पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां जो पहले दलित आइकन बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के नाम पर वोट मांगती थीं, अब 'बाबा भोलेनाथ' भगवान शिव को याद कर रही हैं.http://bit.ly/2BSjFKr


3. राजस्थान के राजसमंद में लव जिहाद के नाम पर बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी शंभूनाथ रैगर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शंभू नाथ रैगर ने वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.http://bit.ly/2jq32ON


4. सीबीआई की कोर्ट ने नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड के नौवें मामले में कोठी के नौकर सुरेन्द्र कोली और मालिक मोनिंदर पंधेर को गुरुवार को दोषी करार दिया. कोर्ट दोषियों को शुक्रवार को सजा सुनाएगी. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को कोर्ट में पेश किया गया.http://bit.ly/2nDVPz7


5. विभिन्न सेवाओं से आधार को लिंक करने की समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी गई है. ये सुविधा उन लोगों को दी जाएगी जिन्होंने अभी तक अपने आधार कार्ड नहीं बनवाए हैं. इसके साथ ही फोन नंबर को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2018 ही रहेगी. ऐसे में अगर आपने अपने नबंर को 6 फरवरी, 2018 से पहले आधार से लिंक नहीं किया तो नंबर डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा. http://bit.ly/2BdpSUk


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.