1. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोपों की पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा की ईडी में पेशी जारी है. मामला लंदन में ब्रायनस्टन स्कावयर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की कथित अवैध खरीद से जुड़ा है. रॉबर्ट वाड्रा से कुल करीब 36 सवाल पूछे जाने हैं. दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी हुई है. https://bit.ly/2UG9qS0

2. विश्व हिंदू परिषद ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उसने अपना अभियान आम चुनावों के खत्म होने तक रोक दिया है. वह नहीं चाहता कि कोई मंदिर निर्माण को चुनावी मुद्दा बनाए. इलाहाबाद में वीएचपी की ओर से हाल ही में आयोजित धर्मसभा के कुछ दिनों बाद संगठन ने इस बात की घोषणा की है. https://bit.ly/2Sv41zJ

3. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस महासचिव बनने और पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिलने के बाद पहली बार बयान दिया है. प्रियंका ने आज पदभार संभालने के बाद कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उससे वो खुश हैं. उन्होंने यूपी और राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा. वहीं पति रॉबर्ट वाड्रा के मुद्दे पर कहा कि सब जानते हैं क्या राजनीति हो रही है. https://bit.ly/2GrziNF

4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आज अंतरिक्ष में एक और उड़ान भरी और फ्रेंच गुएना से 40वें संचार उपग्रह जीसैट-31 को लॉन्च किया. इसरो के मुताबिक, 2535 किलोग्राम वजनी उपग्रह को फ्रेंच गुएना में कुरू से एरिएन-5 के माध्यम से प्रक्षेपित किया गया. यह इसरो के इनसैट/जीसैट उपग्रह श्रेणी के उपग्रहों का अपडेटेड वर्जन है. https://bit.ly/2RIM3oQ

5. वनडे सीरीज में करारी हार झेलने के बाद मेजबान न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पहले T-20 मुकाबले में 80 रन से हरा दिया है.* इसके साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा जिसके जवाब में मेहमान टीम 19.1 ओवर में 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. https://bit.ly/2Su6wCx

गंभीर एलर्जी के चलते दो दिन तक ICU में रहे सोनू निगम, डिस्चार्ज होकर फैंस का किया शुक्रिया अदा https://bit.ly/2WNR4Ae

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*

अगर आप ABP न्यूज़ की खबरें व्हॉट्सएप पर चाहते हैं तो इस लिंक को क्लिक करें और Start का मैसेज सेंड करें.  https://www.wbca.st/a6Y1qXw