ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर द हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत और पाकिस्तान की दलीलों की सुनवाई चल रही है.
1. पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 16 घंटे से ज्यादा समय से मुठभेड़ जारी है. पुलवामा के पिंगलान क्षेत्र में हो रही मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं. वहीं सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. इसमें पाकिस्तानी नागरिक और जैश का शीर्ष कमांडर कामरान भी शामिल है. कामरान 14 तारीख को हुए आतंकी हमले में कथित तौर पर शामिल था. दूसरे आतंकवादी की पहचान स्थानीय नागरिक हिलाल अहमद के रूप में की गई है जो जैश से संबंधित था. https://bit.ly/2GsnvPS
2. पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर द हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारत और पाकिस्तान की दलीलों की सुनवाई चल रही है. भारत का पक्ष रख रहे हरीश साल्वे ने कुलभूषण जाधव को निर्दोष बताकर रिहाई की मांग की. आईसीजे में कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित हो गई है. https://bit.ly/2X6hmhn
3. बीजेपी और शिवसेना आज गठबंधन की औपचारिक घोषणा कर सकती हैं. आज मुंबई में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन आगामी आम चुनावों में सीटों की संख्या पर समझौते को लेकर अपना एलान सोमवार रात तक कर देगा. https://bit.ly/2SH8EYp
4. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूछा है कि पठानकोट से लेकर पुलवामा हमले तक मोदी सरकार ने क्या कार्रवाई की. साथ ही उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर दंगा फैलाने का आरोप लगाया. हावड़ा में टीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग देशप्रेम के नाम पर साजिश के तहत हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. https://bit.ly/2V4QwV7
5. बीजेपी से निलंबित नेता कीर्ति आजाद आज कांग्रेस में शामिल हो गए. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. कीर्ति आजाद को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बीजेपी ने 2015 में निलंबित कर दिया था. वह बिहार के दरभंगा से सांसद हैं. https://bit.ly/2GuA25B
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.inपर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.