ABP न्यूज़ पर सुबह की बड़ी खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से भारत इस कोरोना संकट की विपदा से निकल सकेगा. साथ ही पीएम ने ये भी कहा कि बुद्ध ने भारत की संस्कृति और इस महान परंपरा को बहुत समृद्ध किया है. उनका दर्शन देश और दुनिया को दिशा देता रहेगा. https://bit.ly/2SJJ2YR
2. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्थित एक फार्मा कंपनी एलजी पॉलिमर में गैस लीकेज के बाद आठ लोगों की मौत हो गई है. गैस लीकेज के बाद प्रशासन ने आसपास के गांवों को खाली करा दिया है. तीन किलोमीटर के दायरे में गैस रिसाव का असर देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है. https://bit.ly/2Wbthw8
READ MORE- https://linktr.ee/abpnews
3. देश में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 53 हजार के करीब हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक 52 हजार 952 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 1783 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 15267 लोग ठीक भी हुए हैं. https://bit.ly/2yzycxN
4. विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. आज दो फ़्लाइट से 350 लोग भारत लौटेंगे. एक हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान के तहत 64 उड़ानों के जरिए देश के 10 सूबों में 14.5 हजार से अधिक भारतीय वापस लौटेंगे. https://bit.ly/2WA52GL
5. दुनिया के अलग-अलग देश लॉकडाउन में अपनी-अपनी तरह से छूट दे रहे हैं. इसी के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने चेतावनी दी है कि दुनिया भर में सरकारें कोरोना को हल्के में ना लें. जरा सी लापरवाही से देशों को फिर से लॉकडाउन लगाने को मजबूर होना पड़ सकता है. https://bit.ly/2L3Ihpk
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.