11 अप्रैल: एबीपी न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव का आज आगाज़ हो गया, पहले चरण के लिए 20 राज्यों की 91 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. शाम पांच बजे तक यूपी में 60%, बिहार में 50% और महाराष्ट्र में 55.80% मतदान हुआ.
1. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव का आज आगाज़ हो गया, पहले चरण के लिए 20 राज्यों की 91 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. शाम पांच बजे तक यूपी में 60%, बिहार में 50% और महाराष्ट्र में 55.80% मतदान हुआ. इन 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे है. सात चरणों में हो रहे मतदान का आखिरी चरण 19 मई को है, 23 मई को नतीजे आएंगे. https://bit.ly/2P6T0jZ
2. यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज रायबरेली में नामांकन भरा. पांचवीं बार किस्मत आजमा रहीं सोनिया गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अजेय नहीं हैं, 2004 में हमने वाजपेयी जी को भी हराया था. नामांकन से पहले सोनिया गांधी ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के साथ पूजा की. https://bit.ly/2IcOtvO वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन भरा. नामांकन से पहले ईरानी ने रोड शो भी किया जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. https://bit.ly/2X1Zeo7
3. राहुल गांधी के अमेठी में नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके शरीर पर लेजर लाइट दिखने को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह को कथित तौर पर लिखे गए पत्र को कांग्रेस पार्टी ने नकार दिया है. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस ने सार्वजनिक तौर पर सामने आए पत्र के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कोई चिट्ठी नहीं लिखी गयी है. गृह मंत्रालय ने व्यापक सूचना दी है. कोई शिकायत नहीं की गयी है. https://bit.ly/2Z2lxvI
4.राजनीतिक दलों के चंदे के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड की व्यवस्था पर सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुनाएगा. आज इस पर सुनवाई पूरी करते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. इस मामले पर केंद्र सरकार ने कोर्ट से कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड योजना एक नीतिगत निर्णय है और इसे लेने में कोई खामी नहीं निकाली जा सकती है. https://bit.ly/2Z8Ca9h
5. लदंन में विकिलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे को पुलिस ने ईक्वाडोरियन एम्बेसी से गिरफ्तार किया है. ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने कहा कि कोई भी कानून से बढ़कर नहीं है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक असांजे यहां पिछले सात साल से रह रहे थे. पुलिस ने अंसाजे की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि 2012 में कोर्ट में सरेंडर नहीं करने की वजह से असांजे को गिरफ्तार किया गया है. https://bit.ly/2IrN2sG
IPL का लाइव स्कोर जानने के लिए क्लिक करिए https://bit.ly/2JZgIjs
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है.