1. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आज पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की तुलना करते हुए कहा कि कहां 'मां गंगा' और कहां 'गंदी नाली'. हालांकि अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में दिए अपने बयान के बाद जब संसद से बाहर आए तो खेद जताया. अधीर रंजन ने कहा कि उनकी मंशा पीएम नरेंद्र मोदी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. अगर पीएम मोदी को इससे ठेस पहुंची है तो वो माफी मांगते हैं. https://bit.ly/2IFBD8o


2. सपा-बसपा के गठबंधन की मियाद आखिरकार खत्म हो गई. कयासों पर विराम लगाते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एलान कर दिया है कि पार्टी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी. बीएसपी की ऑल इंडिया बैठक के बाद मायावती ने ये एलान किया है. मायावती के इस एलान के बाद सपा ने भी साफ कर दिया कि वो भी अकेले चुनाव लड़ेगी. https://bit.ly/31QvOwv


3. चमकी बुखार के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और बिहार सरकार को जमकर फटकार लगाई. SC ने चिंता जाहिर करते हुए दोनों सरकारों से 7 दिनों में रिपोर्ट तलब की है. बिहार में चमकी बुखार से अब तक 152 बच्चों की मौत हो चुकी है. https://bit.ly/31SS8p1


4. झारखंड के सरायकेला खरसावां में बाइक चोर होने के शक में एक युवक तबरेज अंसारी को भीड़ ने पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई. https://bit.ly/2IF43PN संसद में गुलाम नबी आजाद ने इस पर रोष जताते हुए कहा कि झारखंड हिंसा और लिंचिंग की फैक्ट्री बन गया है. https://bit.ly/2NaYAol


5. टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका लगने जा रहा है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अमरावती स्थित उनके आवास प्रजा वेदिका को तोड़ने का आदेश दिया है. आलीशान इमारत को तोड़ने का काम मंगलवार को शुरू होगा. 22 जून को रेड्डी की सरकार ने इसे अपने कब्जे में ले लिया था. https://bit.ly/2X34YT1


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.