(Source: Poll of Polls)
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
यहां आप एक साथ, एक जगह पर दिनभर की बड़ी और लेटेस्ट खबरों को देख और पढ़ सकते हैं.
1. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों का निपटारा 6 मई से पहले किया जाए. एससी ने कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव की याचिका पर ये आदेश दिया. याचिका में कहा गया था कि पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के हनन की शिकायतों पर आयोग सुनवाई नहीं कर रहा है. https://bit.ly/2GXusYb
2. रायबरेली में अपनी मां सोनिया गांधी के लिए प्रचार कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ा बयान दिया. प्रियंका गांधी ने कहा है कि चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के बजाए मरना पसंद करूंगी. बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस गुप्त तरीके से बीजेपी को फायदा पहुंचा रही है. https://bit.ly/2GUisFG
3. भीषण चक्रवाती तूफान 'फोनी' को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में येलो एलर्ट घोषित किया गया. फोनी तूफान शुक्रवार को ओडिशा के पुरी में दस्तक दे सकता है. इस दौरान हवा की रफ्तार 175-200 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास रहने की आशंका है. https://bit.ly/2GWyY9A पीएम मोदी ने चक्रवात फोनी की स्थिति को लेकर बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा की. ओडिशा के निचले इलाकों से करीब आठ लाख लोगों को हटाकर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. https://bit.ly/2GVVgIk
4. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हमारी यूपीए की सरकार के समय में भी कई सर्जिकल स्ट्राइक की गईं थी. साथ ही उन्होंने कहा कि न ही इंदिरा गांधी और न ही लाल बाहदुर शास्त्री ने युद्ध जीतने का क्रेडिट लिया. https://bit.ly/2VEFytf
5. सीबीएसई की 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मारी है.* गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा 500 में से 499 अंक हासिल कर टॉपर बनीं हैं. https://bit.ly/2ZPGs5z तीसरे नंबर पर इस बार 18 छात्रों ने एक साथ टॉप किया है. https://bit.ly/2PJ6xyq
इशरत जहां एनकाउंटर केस मामले में गुजरात की सीबीआई कोर्ट ने गुजरात के पूर्व आईपीएस ऑफिसर डीजी वंजारा और एनके अमीन को बरी कर दिया है. https://bit.ly/2UW3ioz
IPL का लाइव स्कोर जानने के लिए क्लिक करिए https://bit.ly/2JZgIjs
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*