1. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मेट्रो और बसों में महिलाओं के मुफ्त सफर का एलान किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दो से तीन महीने में इस फैसले को लागू कर दिया जाएगा. इसमें करीब 700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्चा आएगा जिसे दिल्ली सरकार वहन करेगी. https://bit.ly/2Ie5ZgJ
2. मायावती ने बीएसपी की बैठक में सपा से गठबंधन के टूटने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि गठबंधन से कोई फ़ायदा नहीं हुआ, यादव वोट नहीं मिले. मायावती ने यूपी की सभी ग्यारह विधानसभा के उप-चुनाव लड़ने का एलान किया. https://bit.ly/2MriStm
3. मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया है. ये दर्जा उन्हें पांच साल के लिए दिया गया है. 2014 में मोदी सरकार आने के बाद डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाए गए थे. अब तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद को राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था. https://bit.ly/2JUqbaW
4. असम से अरुणाचल जा रहा वायुसेना का एक एएन-32 एयरक्राफ्ट लापता हो गया है. इसमें कुल 13 लोग सवार हैं जिसमें आठ क्रू मेंबर और पांच अन्य यात्री शामिल हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उन्होंने वायुसेना उपप्रमुख से बात की है और वे इन यात्रियों के सुरक्षित रहने की कामना करते हैं. https://bit.ly/2Whf56i
5. भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और पहली बार सेंसेक्स 40,000 के पार बंद हुआ है. निफ्टी भी पहली बार 12,000 के पार बंद होने में कामयाब हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 553 अंक चढ़कर यानी 1.4 फीसदी के उछाल के साथ 40,267 पर जाकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 165 अंक की बढ़त के साथ 12,088 पर बंद हुआ. https://bit.ly/2wyCalJ
विश्व कप 2019 का छठा मैच मेजबान इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर रही है. https://bit.ly/2MoltEl
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. विश्व कप से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.