ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
यहां पर आप दिनभर की सभी बड़ी खबरें एक साथ और एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. खेल और क्रिकेट से जुड़ी सारी खबरें भी यहां जान सकते हैं.
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और राज्य को दो हिस्सों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश करने के अपनी सरकार के फैसले से जनता को अवगत कराएंगे. प्रधानमंत्री का यह संबोधन बुधवार को ही होना था, लेकिन पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे. https://bit.ly/2YTv1rU
2. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान की ओर से आपाधापी में उठाए गए फैसलों पर भारत सरकार ने संयमित प्रतिक्रिया दी है. भारत सरकार ने पाकिस्तान की ओर से राजनयिक संबंध खत्म करने के फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा है. भारत सरकार की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि पाकिस्तान अपने फैसले पर दोबारा विचार करे जिससे राजनयिक बातचीत का जरिया बना रहे. https://bit.ly/2YVBGWq
3. अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही ऐतिहासिक सुनवाई में आज एक नया आयाम जुड़ा. कोर्ट ने साफ किया कि इस मामले की सुनवाई सप्ताह में 5 दिन होगी. आमतौर पर इस तरह के पुराने और विस्तृत सुनवाई की ज़रूरत वाले मामले मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही सुने जाते हैं. लेकिन कोर्ट ने कहा है कि इस मामले को सोमवार और शुक्रवार को भी सुना जाएगा. ऐसे में जल्दी फैसले की उम्मीद बढ़ गई है. https://bit.ly/2Tekd6z
4. कल शोपियां में एनएसए अजीत डोभाल के कश्मीरियों के साथ मेलजोल पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पैसे देकर किसी को भी खड़ा किया जा सकता है. इस बयान पर अब विवाद हो गया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस पर आपत्ति जताई गई है. वहीं इसके बाद आज श्रीनगर पहुंचे गुलाम नबी आजाद को प्रशासन ने एयरपोर्ट से बैरंग लौटा दिया. https://bit.ly/2GTHwO7
5. सोना अपने अब तक के सबसे उंचे स्तर पर जा पहुंचा है और 38,000 के पार हो गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपये के उछाल के साथ 38,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना छह सालों में पहली बार 1500 डॉलर प्रति औंस के स्तर को लांघ गया. वहीं घरेलू बाजार में चांदी भी 44,000 रुपये के पार चली गई है. https://bit.ly/2TgTSVj
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.