1. कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर आज गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, आईबी प्रमुख अरविंद कुमार और केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. एनएसए डोभाल अब एक बार फिर जम्मू-कश्मीर जाएंगे. वहीं कश्मीर में आज प्रतिबंधों में थोड़ी छूट दी गई और कुछ स्कूल खुले. श्रीनगर में 190 प्राथमिक स्कूलों को खोलने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए. https://bit.ly/2Mpepq8


2. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने देश में आर्थिक मंदी की आहट को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोगों को नौकरियों से निकाला जा रहा है. आर्थिक संकट को लेकर सरकार की चुप्पी खतरनाक है और आखिर इस देश में भयंकर मंदी के लिए कौन जिम्मेदार है? https://bit.ly/2HfNSHB वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में जारी सुस्ती के मद्देनजर आज मारुति सुजुकी इंडिया के 3000 से ज्यादा अस्थायी कर्मचारियों की नौकरी चली गई. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. https://bit.ly/2ZgcBWs


3. तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे डॉ. जगन्नाथ मिश्रा का सोमवार को दिल्ली में 82 साल की उम्र में निधन हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर दुख जताते हुए नीतीश कुमार ने राज्य में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. जगन्नाथ मिश्रा लंबे समय तक कांग्रेस में रहे. इंदिरा गांधी सरकार में केंद्रीय मंत्री भाई एलएन मिश्रा की हत्या के बाद 80 के दशक में वह राजनीति के केंद्र में आए. https://bit.ly/2HeSHB1


4. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का एम्स में इलाज जारी है. अरुण जेटली को एम्स में ईसीएमओ और आईएबीपी सपोर्ट पर रखा गया है. आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने एम्स जाकर जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी ली. जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. https://bit.ly/2Zgc7j6


5. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए. राजस्थान में 26 अगस्त को राज्यसभा के लिए उप-चुनाव होने वाला था, लेकिन मनमोहन सिंह के विरोध में किसी अन्य नेता द्वारा नामांकन नहीं दाखिल किये जाने की वजह से उनका चुना जाना तय हो गया. राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मनमोहन सिंह को बधाई दी. https://bit.ly/2YY9Idz


पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया. https://bit.ly/2YV7Y4K


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.