1. आरबीआई ने 1.76 लाख करोड़ रुपये सरकार को ट्रांसफर करने का फैसला लिया है पर इस रकम का इस्तेमाल कहां होगा इसका जवाब फिलहाल वित्त मंत्री ने नहीं दिया है. निर्मला सीतारमण से जब पूछा गया कि सरकार इन पैसों का किस मद में इस्तेमाल करेगी तो उन्होंने कहा, 'इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे मैं अभी इसपर नहीं बोलूंगी. फैसला लेने पर बताया जाएगा.' https://bit.ly/2ZuZ7Cl
2. सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तारी से मिले अंतरिम संरक्षण की अवधि कल तक के लिये बढ़ा दी है. जस्टिस भानुमति और जस्टिस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि चिदंबरम को हिरासत में भेजने को चुनौती देने वाली याचिका सहित दो याचिकाओं पर ईडी की दलील वह बुधवार को सुनेगी. https://bit.ly/325bN4t वहीं INX मीडिया मामले में सीबीआई चिदंबरम को आरोपी नंबर वन बनाने की तैयारी में है और इसके अलावा एफआईपीबी के पांच अफसरों का भी आरोपी बनना लगभग तय हो गया है. https://bit.ly/2Zqd9Fr
3. अब पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने कश्मीर के मुद्दे पर इमरान खान को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के प्रमुख विपक्षी दल पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा कि पहले तो इमरान खान श्रीनगर की बात करते थे, अब तो उनकी नाकामी की वजह से मुजफ्फराबाद तक बचाने की नौबत आ गई है. https://bit.ly/2Zv181c
4. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर 'आर्थिक त्रासदी' को लेकर बेखबर रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि आरबीआई से 'चोरी करने' से अब कुछ नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि आरबीआई से चुराने से काम नहीं चलने वाला है. यह किसी दवाखाने से बैंड-एड चुराकर, गोली लगने से हुए घाव पर लगाने जैसा है. https://bit.ly/2ZkLtXd
5. जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पार्टी को बड़ा झटका लगा है. जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के सभापति हाजी अनायत अली सहित कारगिल के प्रमुख नेता आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में इन नेताओं ने पार्टी ज्वाइन की. https://bit.ly/34csqgG
डीडीसीए ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अपने पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अरुण जेटली के नाम पर रखने का फैसला किया. इस स्टेडियम को अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. https://bit.ly/328QSh3
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.