ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
यहां पर आप दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. इसके अलावा क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए भी यहीं आएं.
1. भारत सरकार ने पाकिस्तानी नेताओं के लगातार आ रहे भारत विरोधी बयानों पर करारा जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि पाकिस्तान के नेताओं के बयान भारत के अंदरूनी मामलों में दखल है और उनके बयान बेहद गैर-जिम्मेदाराना हैं. पाकिस्तान के इस रवैये की भारत सरकार कड़ी आलोचना करती है. दुनिया भी पाकिस्तान की चाल समझ चुकी है. https://bit.ly/2Pphnxc
2. दिल्ली में आतंकी साजिश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध में दिल्ली समेत भारत के अन्य हिस्सों में आतंकी हमले करवाना चाहती है. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि ISI के दो आंतकी दिल्ली में घुस गए हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों आंतकियों की तस्वीरें जारी की है और उनकी तलाश कर रही है. https://bit.ly/2L2q0tb
3. पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध की गीदड़भभकी दे रहा है. अब उसने बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण किया है. इस मिसाइल की रेंज 290 से 320 किलोमीटर बताई जा रही है. इस मिसाइल का इस्तेमाल हवाई नहीं, बल्कि सतह से सतह के लिए होगा. खबरों की मानें तो यह मिसाइल 700 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने में सक्षम है. इसको लेकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने देश को बधाई भी दी है. https://bit.ly/2ZzscfM
4. सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को ईडी की गिरफ्तारी से 5 सितंबर तक राहत दे दी है. कोर्ट ने पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत की याचिका पर फैसला 5 सितंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है. अब आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम की अपील पर सुप्रीम कोर्ट पांच सितंबर को फैसला सुनायेगा. पी चिदंबरम ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाई कोर्ट के 20 अगस्त के फैसले को चुनौती दे रखी है. https://bit.ly/2ZoQG0l
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरूआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत को फिट बनाने पर जोर दिया. उन्होंने देश को ‘मैं फिट तो इंडिया फिट’ का नारा दिया. इस कार्यक्रम में राजनीति, खेल और मनोरंजन जगत की कई हस्तियां मौजूद रहीं. https://bit.ly/2HxABdP
पाकिस्तान का दावा, कुलभूषण जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस देने के लिए भारत से संपर्क में हैं. https://bit.ly/2L1Jsqb
सोने की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 10 ग्राम सोने का दाम पहली बार 40 हजार के पार हो गया. https://bit.ly/2LbfLSo
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.*