ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें
यहां पर आप दिनभर की सभी बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. इसके अलावा क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए भी यहीं आएं.
1. देश के लिए आर्थिक मोर्चे पर बुरी खबर आई है. जीडीपी में बड़ी गिरावट हुई है. वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5 फीसदी हो गई है. इससे पिछली तिमाही में जीडीपी की विकास दर 5.8 फीसदी रही थी. वहीं इससे पिछले साल की समान तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ रेट 8.2 फीसदी रही थी. कृषि विकास दर 5.1 फीसदी के मुकाबले 2 फीसदी पर आ गई है. मैन्युफैक्चरिंग में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. https://bit.ly/2Zn7Mvo
2. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बड़ा एलान करते हुए कहा कि पब्लिक क्षेत्र के दस बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने का फैसला किया गया है. इन विलय के बाद सरकारी बैंकों की संख्या घटकर 12 रह जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बैंकों के एनपीए में कटौती हुई है और उनका मुनाफा बढ़ा है. https://bit.ly/2LbI98h
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा ने रिटायर होने का फैसला लिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सितंबर के दूसरे हफ्ते से वो कार्यमुक्त हो जाएंगे. प्रधानमंत्री ने मिश्रा को उनके जीवन के नये चरण के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्होंने नृपेंद्र मिश्रा से बहुत कुछ सीखा है. https://bit.ly/2zvQyfQ
4. भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई की टीमों ने देशभर के 150 जगहों पर छापे मारे और तलाशी ली. सीबीआई ने विजिलेंस विभाग के साथ मिलकर निरीक्षण किया. इन छापेमारी में जहां-जहां सबूत मिले हैं वहां सीबीआई मुकदमा दर्ज करेगी. https://bit.ly/2HyS19S
5. सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले में आज हिंदू पक्ष ने अपनी बहस खत्म कर ली. वहीं शिया वक्फ बोर्ड के वकील ने कहा कि अब तक हिंदू पक्ष ने जो कहा है, हम उसका विरोध नहीं करते. शिया बोर्ड के वकील ने कहा कि हाई कोर्ट ने एक तिहाई हिस्सा मुस्लिम पक्ष को देने का आदेश दिया था. हम वो हिस्सा हिंदुओं को ही सौंप देना चाहते हैं. https://bit.ly/2MKg1uI
कल असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स यानी एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी होगी. 41 लाख लोगों की किस्मत का होगा फैसला. https://bit.ly/2Lh9Pav
'बाहुबली' के बाद प्रभास की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'साहो' आज रिलीज हो गई है. देखने की सोच रहे हैं तो पढ़ें रिव्यू https://bit.ly/2Lei8DY
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.