1. उन्नाव रेप केस में जेल में बंद बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ कार-ट्रक भिडंत मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है. रायबरेली के गुरबक्शगंज थाने में सेंगर और करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और अपराधिक साज़िश रचने का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल कल बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की, उसकी चाची और मौसी अपने वकील महेंद्र के साथ कार में जा रही थीं. रास्ते में उनकी कार और एक ट्रक के बीच टक्कर हो गयी थी. इस घटना में पीड़िता की चाची और मौसी की मृत्यु हो गई जबकि वकील की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़िता की हालत खतरे से बाहर है. https://bit.ly/2GxSs3O

2. संसद में लोकसभा अध्यक्ष के पैनल की सदस्य और बीजेपी की महिला सांसद रमा देवी के अपमान पर सपा सांसद आजम खान ने माफी मांग ली है. स्पीकर के कहने पर आजम खान को दो बार संसद में माफी मांगनी पड़ी. आजम खान ने कहा कि मेरा आचरण पूरा सदन जानता है, मेरी मंशा सभापति की कुर्सी के अपमान की कभी नहीं रही. मैं क्षमा मांगता हूं. https://bit.ly/2K2i8HT

3. कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है. सदन में ध्वनिमत से बहुमत का फैसला हुआ. विपक्ष ने मत विभाजन की मांग नहीं की थी. येदियुरप्पा के विधानसभा में बहुमत साबित कर देने के बाद स्पीकर रमेश कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. https://bit.ly/2GAyt4n

4. कांग्रेस अपने अध्यक्ष के नाम को लेकर अब तक अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंची है. अब पंजाब के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रियंका गांधी के नाम की पैरवी की है. अमरिंदर सिंह ने कहा कि पार्टी की बागडोर संभालने के लिए प्रियंका गांधी एक सही विकल्प होंगी. इससे पहले शशि थरूर और नटवर सिंह भी प्रियंका की वकालत कर चुके हैं. https://bit.ly/311mPHy

5. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जनरल डिब्बों में सीट के लिए नई बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू हो गई है. अब पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीट मिलेगी. मुंबई से लखनऊ जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में इसकी शुरुआत की गई है. यात्रियों को इससे फायदा होगा. https://bit.ly/2SLSf1L

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.