1. चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ-साथ 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 64 विधानसभा सीटों पर भी 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे. साथ ही बिहार के समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. https://bit.ly/2lZf6uv


2. एबीपी न्यूज़-सी वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 288 में से 205 सीटों पर जीत हासिल हो सकती हैं. वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 55 सीटों पर जीत मिल सकती है. अन्य को 28 सीटें मिलने का अनुमान है. हरियाणा की कुल 90 सीटों में से बीजेपी 78 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. कांग्रेस के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं. जेजेपी एक सीट पर जीत हासिल कर सकती हैं और अन्य के खाते में 3 सीटें जा सकती हैं. https://bit.ly/2m6bxT0


3. एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल में हरियाणा और महाराष्ट्र के सबसे बड़े चुनावी मुद्दों में रोजगार सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आया है. हरियाणा में 27.6 प्रतिशत लोगों ने इस बात को स्वीकर किया है. महाराष्ट्र में सबसे बड़ी समस्या पानी की है. यहां 25.5 फीसदी लोगों ने इस बात को स्वीकर किया है. वहीं, रोजगार को 21.9 फीसदी लोगों ने चुनावी मुद्दा माना है. https://bit.ly/2kVpymk


4. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' को भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भेजा जा रहा है. ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में इस फिल्म को भारत की ओर से भेजा जा रहा है. फिल्म को जोया अख्तर ने निर्देशित किया है. https://bit.ly/2kVDnBn


5. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा.* पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर करीब डेढ़ रुपये की तेजी देखी गई है. आज राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल प्रति लीटर 73 रुपये 35 पैसे पर बिक रहा है. https://bit.ly/2kVYWli


महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को लिखा खत, पांच अगस्त से अबतक हिरासत में लिए गए लोगों का ब्यौरा मांगा. https://bit.ly/2lYbbOp


शरद पवार ने कहा- केवल पुलवामा जैसे हमले ही महाराष्ट्र में BJP के लिए हवा बदल सकती है. https://bit.ly/2koMiLg


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.