1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद घंटों बाद अमेरिका के ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस समारोह को संबोधित करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी वहां मौजूद स50 हजार लोगों से रूबरू होंगे. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम रात 8.30 से 11.30 बजे तक एनआरजी स्टेडियम में होगा. https://bit.ly/2kx5HKc


2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पाकिस्तान को फिर चेतावनी दी है और कहा है कि देखते हैं पाकिस्तान कितने आतंकवादी भेज सकता है. कोई लौट कर नहीं जा सकेगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 एक ऐसा नासूर था जिसने हमारे जिगर के टुकड़े को लहूलुहान किया. हमने शुरू से कोशिश की जिससे आर्टिकल 370 खत्म हो जाए. https://bit.ly/2mt9SHx


3. कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी जब विदेश यात्राओं पर जाते हैं तो वो भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जब वो देश में होते हैं तो लोगों को उनसे सवाल पूछने का हक है. https://bit.ly/2m65kH2


4. दिल्ली के अति संवेदनशील इलाके अक्षरधाम मंदिर के पास रविवार सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ से सनसनी फैल गई. अक्षरधाम मंदिर के पास आज बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक बदमाशों के ऊपर पुलिस ने भी एक राउंड फायरिंग की. https://bit.ly/2mrhv13


5. कर्नाटक विधानसभा में 15 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है. यहां जेडीएस ने कांग्रेस से अलग चुनाव लड़ने का एलान किया है. राज्य में 17 में से 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है जहां के विधायक अयोग्य ठहराए गए हैं. https://bit.ly/2muT2In


India vs South Africa 3rd T20I: विराट कोहली ने जीता टॉस, भारतीय टीम पहले कर रही है बल्लेबाजी https://bit.ly/2m6T7BC


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.