भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को मिला अर्थशास्त्र का नोबेल, J&K में पोस्टपेड मोबाइल सेवा शुरू, पढ़ें ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरें
यहां पर आप दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. इसके अलावा क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए भी यहीं आएं.
1. इस साल का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को मिला है. अभिजीत बनर्जी को गरीबी पर अध्य्यन के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अभिजीत बनर्जी के साथ उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो को भी नोबेल मिला है. इन दोनों के साथ माइकल क्रेमर को संयुक्त रूप से इकोनॉमिक्स के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. https://bit.ly/2VEWWMh
2. चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति पर एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना चाहे तो आदित्य ठाकरे को उप-मुख्यमंत्री बना सकती है. https://bit.ly/35xtHj0 वहीं एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि मैंने चुनाव नहीं लड़ने की बात कभी नहीं की. मैं विपक्ष में बैठने के लिए वोट मांग रहा हूं. https://bit.ly/2OSzE4h
3. एनआईए ने बताया कि असम, झारखंड, ओडिशा में जमात-उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JUM) की गतिविधियां बढ़ी हैं. बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र में भी JUM बांग्लादेश विस्तार कर रहा है. एनआईए के प्रमुख वाई.सी. मोदी ने कहा कि इससे संबंधित 125 संदिग्धों की सूची सभी राज्यों को दे दी गई है. https://bit.ly/2pgd6Qb
4. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की घोषणा के 70 दिनों बाद आज सूबे में मोबाइल फोन की घंटियां बजीं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आम लोगों के लिए बड़ी ढील देते हुए सूबे में पोस्टपेड मोबाइल सेवा शुरू कर दी. हालांकि, 20 लाख से अधिक प्रीपेड मोबाइल फोन और अन्य इंटरनेट सेवाएं फिलहाल बंद रहेंगी. https://bit.ly/35I6JWy
5. 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग 9000 से अधिक मतदान केंद्रों से सीधा वेब प्रसारण (वेबकास्टिंग) करेगा. राज्य में पहली बार वीवीपीएटी मशीनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. https://bit.ly/2MHwtJM
बॉक्स ऑफिस के WAR में ऋतिक-टाइगर को नहीं पछाड़ पाईं प्रियंका चोपड़ा, जानें The Sky Is Pink का कलेक्शन https://bit.ly/2OHIu4J
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.