1. महाराष्ट्र में आज बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'निश्चित रूप से ये जनादेश बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के लिए है क्योंकि हमने इसके लिए वोट मांगे. लोगों ने भी इसके लिए वोट किया. इसलिए कोई संदेह नहीं होना चाहिए. https://bit.ly/2JAwsqh वहीं उद्धव ठाकरे ने कल शिवसेना के विधायकों की बैठक बुलाई है. https://bit.ly/2BT3Bcr

2. जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए यूरोपीय यूनियन के सांसदों ने बड़ा बयान दिया है. सांसदों ने कहा है कि हम जम्मू-कश्मीर को दूसरा अफगानिस्तान बनते नहीं देखना चाहते. यहां के लोग शांति और विकास चाहते हैं. ईयू सांसदों ने ये भी कहा है कि केंद्र सरकार कश्मीर के हालात सुधारने के लिए काफी उपाय कर रही है. https://bit.ly/36ewoGF

3. ईयू सांसदों के कश्मीर दौरे पर अब कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने इसे नरेंद्र मोदी सरकार का विवेकहीन कदम और PR स्टंट बताया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने भारत की कूटनीति को एक अंतर्राष्ट्रीय बिज़नेस ब्रोकर के हाथ गिरवी रख दिया है. https://bit.ly/2JwZ4Rg वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे पर सवाल पूछा है कि बिजनेस ब्रोकर की पीएम ऑफिस में पहुँच कैसे बनी? https://bit.ly/34g1Y52

4. 31 अक्टूबर यानी कल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश के दो नए केन्द्र शासित राज्य हो जाएंगे. इसके बाद इन दोनों जगहों के प्रशासन और व्यवस्था बदले हुए कानून के अंतर्गत काम करेंगे. अभी तक जम्मू कश्मीर में लागू सभी पुराने कानून जो जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देते थे वह सभी 31 अक्टूबर से समाप्त हो जाएंगे. https://bit.ly/2PvW8br

5. प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने पराली नहीं जलाने वाले किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी देने का एलान किया है. पंजाब और हरियाणा में 27 अक्टूबर तक पराली जलाने में कम से कम 2400 घटनाओं का इजाफा हुआ है. यह राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण है. https://bit.ly/2BU3VYq

BUZZ: 'बिग बॉस 13' में हर हफ्ते इतनी बड़ी रकम कमाएंगे तहसीन पूनावाला, रश्मि देसाई को भी छोड़ा पीछे https://bit.ly/34d3hBv

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.